लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

0
396

देहरादून। डोईवाला कोतवाली क्षेत्रांर्तगत लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया में आज दोपहर एक लीसा फैक्ट्री अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी फायर सर्विस को दी और मौके से भीड़ को हटाया। समाचार लिखे जाने तक फायर सर्विस आग बुझाने की कार्य में जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लालतप्पड़ स्थित एक लीसा फैक्ट्री मे अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकारी जब फैक्ट्री में ककार्य कर रहे लोगों द्वारा फैक्ट्री तंत्र को दी गयी तो उन्होने पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने स्तर से आग बुझाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी हुई है जहंा तारपीन का तेल बनाया जाता है। सूचना पर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाना शुरू किया।
फैक्ट्री के आस पास आबादी एरिया भी है। हालांकि, आग अभी आसपास क्षेत्रों में नहीं फैली है। पुलिस ने बताया कि आग लीसा फैक्ट्री के पीछे लगी है, जहंा तारपीन का तेल बनाया जाता है। तारपीन के तेल से भरे गोदाम में आग लगने से धुआं कई किलोमीटर आसपास क्षेत्रों में देखा जा रहा है। हालांकि, फैक्ट्री के दूसरे हिस्सा जिसमें तारपीन के तेल की पैकिंग की जाती है वह हिस्सा सुरक्षित है। फिलहाल आग तारपीन के गोदाम में लगी हुई है, जिसको बुझाने का प्रयास किये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here