गौशाला में गिरी आकाशीय बिजली दो पशुओं की मौत, गौशाला खाक

0
139

नैनीताल। लगातार हो रही बारिश के बीच आज तड़के गौशाला में गिरी आकाशीय बिजली से दो पशुओं की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि गौशाला भी जलकर खाक हो गयी है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग पर मंगोली स्टेशन के समीप तल्ला मंगोली गांव में थान सिंह का निवास है। थान सिंह गाय पालते हैं जिसके कारण उनके घर के नजदीक एक गौशाला भी बनी हुई है। राज्य में लगातार हो रही बरसात के बीच बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली की चमक भी देखने को मिल रही है। थान सिंह के गौशाला में आज तड़के सवेरे आकाशीय बिजली गिरने से सबकुछ जलकर राख हो गया। वहां मौजूद दो गाय भी इस हादसे में शिकार हो गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आकाशीय बिजली का प्रहार इतना भयावह था कि गौशाला की धज्जियां उड़ गई। बताया जा रहा है कि गौशाला के भीतर बैठी गाय जस के तस जलकर भस्म हो गई। थान सिंह के घर हुए इस हादसे के बाद आसपास के लोग शोक प्रकट करने पहुंचे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here