पटना। बिहार के शिक्षा विभाग ने किशनगंज के सरकारी विद्यालयों में सातवीं कक्षा के एक प्रश्नपत्र में कश्मीर को कथित तौर पर एक अलग देश बताए जाने संबंधी मामले की जांच के आदेश दिए है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा, विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह एक गंभीर मामला है। राज्य शिक्षा विभाग के अधीन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा अनुमोदित अंग्रेजी मध्यावधि परीक्षा के प्रश्न पत्र में यह दावा किया गया कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है। छात्रों से प्रश्न किया गया था कि इन देशों के लोगों को क्या कहा जाता है और देशों के तौर पर चीन, भारत, इंग्लैंड और नेपाल के साथ कश्मीर का नाम लिखा था। यह कथित सवाल अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले के छात्रों के प्रश्नपत्र में था। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पेज पर प्रश्न पत्र की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, बिहार सरकार अब भी मेरी इस चिंता पर चुप है कि वे कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते। यह प्रश्न स्वयं इस बात की वकालत करता है कि बिहार सरकार के अधिकारी कश्मीर को नेपाल, इंग्लैंड, चीन और भारत की तरह एक अलग देश मानते हैं।