कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी

0
110


मुंबई। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ‘इमरजेंसी’ फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में बताया। पोस्ट में कंगना ने कहा, “देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महागाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। कंगना ने बताया सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद यह फिल्म अगले साल 17 जनवरी 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म को 14 जून, 2024 को रिलीज किया जाना था। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बड़ा दिया गया। इसके बाद इसको 6 सितंबर, 2024 को रिलीज किया जाना था लेकिन इसकी डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया।
बता दें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को यू/ए सर्टिफिकेट जारी करने के बाद इसमें करीब 13 कट लगाने का आदेश दिया था। बोर्ड द्वारा सुझाए गए नए कट में कुछ हिंसक दृश्य और जरनैल सिंह भिंडरावाले का एक संवाद को हटाना शामिल है, जो उस समय खालिस्तान आंदोलन की स्थापना में एक प्रमुख नाम था। यह निर्णय कई सिख समूहों द्वारा की गई कई शिकायतों के बाद लिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है।
सीबीएफसी ने इमरजेंसी की टीम से कहा है कि, वे इस बात का डिस्केलमर में शामिल करें कि फिल्म की घटनाएँ “सच्ची घटनाओं से प्रेरित” हैं या आपातकाल के दौरान हुई घटनाओं का “नाटकीय रूपांतरण” को दर्शाती हैं। बोर्ड ने यह कहा था कि,फिल्म देखने वाले दर्शकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह जो फिल्म देख रहे हैं वह पूर तरह से सच पर आधारित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here