शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 लोग गिरफ्तार

0
360


देहरादून। पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्यिों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर दिया गया।
आज यहां एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग— अलग टीमो द्वारा रात्रि में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण/ यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है। वीकेंड पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा प्रत्येक आने— जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई। विगत 03 दिनों में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी 156 वाहनों 185 एमवी एक्ट में सीज किया गया, इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग तथा यातायात नियमो के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 125 वाहन चालकों के चालान किये गए तथा 82 हजार रूपया संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 23 वाहन चालकों के न्यायालय के चालान तथा रात्रि में संदिग्ध रूप से घूम रहे 26 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 9 हजार रूपया संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान रात्रि में संदिग्ध रूप से घूम रहे 136 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here