जेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण: एसआईटी ने मुख्य
आरोपी संजीव दुबे के दो भाईयों को दबोचा

0
167

हरिद्वार। जेई, एई भर्ती परीक्षा मामले में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो भाईयों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां एसआईटी प्रभारी व एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रही एसआईटी टीम ने मुकदमे से सम्बन्धित संदीप पुत्र मांगेराम निवासी—ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश व अमित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर से गत दिवस एसआटीई कार्यालय में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप द्वारा भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में नकल हेतु बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने व अभियुत्तQ अमित द्वारा सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल हेतु बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने का अपराध स्वीकार किया गया। पूछताछ के दौरान उजागर हुए तथ्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी मुख्य आरोपी संजीव दुबे के भाई है जो मोटे पैसे के लालच में संजीव का साथ दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here