दस लाख की स्मैक सहित आईटीआई का छात्र गिरफ्तार

0
118

नैनीताल। स्मैक तस्करी में लिप्त एक युवक को पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दस लाख की स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आईटीआई का छात्र है जो खटीमा निवासी अपने दोस्त से स्मैक लाकर उसे हल्द्वानी में सप्लाई किया करता था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसओजी व थाना चोरगलिया पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान संयुक्त टीम को चोरगलिया क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रूकने का इशारा किया गया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अभय (19)पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ, थाना खटीमा, जनपद उधमसिंह नगर बताया। बताया कि वह आईटीआई का छात्र है और वह बरामद स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना चोरगलिया में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहंा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत 10 लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here