हमास का खात्मा इजरायल का मुख्य लक्ष्य : नेतन्याहू

0
314


नई दिल्ली। गाजा पट्टी में हमास पर जारी बमबारी के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि हमास के सभी सदस्य मौत के करीब हैं। उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि हमास का खात्मा करना और बंधकों को घर वापस लाना ही इजरायल का मुख्य लक्ष्य है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, उनका देश अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एकता की अपील करते हुए कहा। जमीन के ऊपर हों या नीचे। गाजा के अंदर हों या बाहर हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है। इजरायली पीएम ने कहा। रक्षा मंत्री याओव गैलेंट। मंत्री बेनी गैंट्ज। सुरक्षा मंत्रिमंडल। चीफ ऑफ स्टाफ और अन्य एजेंसियों के प्रमुखों के साथ हम जीत मिलने तक युद्ध के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और राजनीतिक नफा-नुकसान के बारे में सोचे बगैर काम कर रहे हैं।
नेतन्याहू ने कहा। हमारा लक्ष्य देश को बचाना। जीत हासिल करना है। उन्होंने कहा। हम हमास पर कहर बरपा रहे हैं और हम हजारों आतंकवादियों का खात्मा कर चुके हैं और यह तो बस शुरुआत है। गाजा में जमीनी आक्रमण की अटकलों को लेकर नेतन्याहू ने कहा कि यह जल्द होगा लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कैसे होगा? उन्होंने कहा। हम जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। मैं यह नहीं बताऊंगा कि कब। कैसे। कितने। यह इसलिए ताकि हम अपने सैनिकों की जिंदगी बचा सकें। इजरायल ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से गाजा में जमीनी हमले की योजना बनाई है। इसके लिए 3।5-4 लाख सैनिकों की तैनाती भी की गई है। नेतन्याहू ने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा। जब हम लड़ाई जारी रहने के बीच गाजा में जाएंगे तो हम हत्यारों। अत्याचारों के दोषियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे। उन्होंने एक बार फिर गाजा के नागरिकों को दक्षिण गाजा में जाने की अपील की। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने कहा कि सेना ने जमीनी आक्रमण के लिए अपनी स्थिति में सुधार करने के लिए गाजा पट्टी में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। उधर। नेतन्याहू ने कहा। वह इस बात की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं कि उस दिन क्या हुआ था लेकिन यह जांच युद्ध खत्म होने तक नहीं होनी चाहिए। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा। 7 अक्टूबर हमारे इतिहास में काला दिन था। हम इसकी तह तक जाएंगे कि दक्षिणी सीमा और गाजा से सटे क्षेत्र में क्या हुआ था। इस नाकामी की पूरी जांच की जाएगी। मेरे समेत हर किसी को इसका जवाब देना पड़ेगा लेकिन यह सब युद्ध के बाद ही होगा। उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री होने के नाते। मुझ पर देश के भविष्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। अभी मेरा काम इजरायल और लोगों का हमारे शत्रुओं पर बड़ी जीत का नेतृत्व करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here