नई दिल्ली । इस साल सऊदी अरब सरकार ने केवल 10 लाख लोगों को ही हज करने की इजाजत दी है। इन 10 लाख लोगों में वो लोग भी शामिल होंगे जो सऊदी के अंदर रह रहे हो और जो लोग विदेश से सऊदी हज करने आएंगे। सऊदी सरकार ने सऊदी में रह रहे लोग और विदेश से आए लोगों को मिलाकर कुल 10 लाख लोगों को ही हज करने देगा। यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सऊदी सरकार ने यह भी एलान किया है कि वह केवल दोनों डोज लिए हुए हज यात्री को हज करने की इजाजत देगा। सऊदी हुकुमत के इस फैसले से कई लोग प्रभावित होंगे। हज 2022 को लेकर सऊदी सरकार ने यह एलान किया है कि इस साल कोरोना वायरस के दोनों डोज लिए हुए केवल 10 लाख लोग ही हज कर पाएंगें। पूरी दुनिया में अब भी कोरोना के संक्रमण का डर बना हुआ है, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सऊदी के मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो लोग हज पर आएंगे उन्हें नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के साथ कुछ अन्य स्वास्थ्य संबंधी कागजात भी देने होंगे।