नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में क्रैश हो गया है। नियमित प्रशिक्षण के दौरान गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ और फिर इसमें जोरदार धमका हुआ।समाचार एजेंसी के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई पी। रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे. शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।





