नई दिल्ली। प्यार में लोग एक-दूसरे को इंप्रेस करने के बारे में काफी ज्यादा सोचते हैं. इसको लेकर कई तरह की प्लानिंग पहले की जाती है. जिससे सामने वाला अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर पाए. हालांकि ऐसा करने के चक्कर में कई बार बात उसकी जान तक पहुंच जाती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठा। अब ये कहानी जब लोगों के सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया।वायरल हो रहा ये मामला उज्बेकिस्तान के पार्केंट का बताया जा रहा है. यहां जूकीपर, एफ.इरिस्कुलोव ने अपनी ‘गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस’ करने के लिए ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया। इंप्रेस करने के लिए वो तीन अफ्रीकी शेरों के बाड़े में घुस गया और इसके बाद शेर ने उस पर हमला करके उसका काम तमाम कर दिया। वीडियो मे एक शख्स शेरों का बाड़ा खोलकर उसमें घुस जाता है और अंदर जाते हुए नजर आ रहा है। क्लिप की शुरुआत में तो तीनों शांत बैठे रहते हैं। इरिस्कुलोव, शेरों के करीब मजे से जाता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि शेर उन्हें कुछ नहीं करेगा, इसी दौरान शेर हाथ चाटने लगता है और इसी दौरान स्थिती खराब हो जाती है और शेर उस पर हमला कर देते हैं. वीडियो में केवल उसकी चीख सुनाई देती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने के लिए बनाया था।





