नई दिल्ली। सऊदी अरब में गंभीर अपराध की सजा सिर तन से जुदा है यानी कि दोषी के सिर को कलम कर दिया जाता है। पिछले 10 दिन में 12 लोगों के सिर को एक ही तलवार से कलम किया गया है। जिन लोगों के सिर को तन से जुदा किया वो लोग विदेशी नागरिक हैं और अवैध ड्रग्स के कारोबार से जुड़े थे। टेलीग्राफ ने बताया कि अहिंसक नशीली दवाओं के आरोपों में कैद होने के बाद 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी और इसमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सउदी शामिल थे।इस साल मार्च में, सऊदी अरब ने अपने आधुनिक इतिहास में राज्य द्वारा किए गए सबसे बड़े सामूहिक निष्पादन में हत्याओं और आतंकवादी समूहों से संबंधित सहित विभिन्न अपराधों के दोषी 81 लोगों को मौत की सजा दी थी।
द टेलीग्राफ के अनुसार, दोषियों में तीन पाकिस्तानी नागरिक और चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सऊदी नागरिक शामिल थे। एएफपी ने बताया कि 2022 में मारे गए लोगों की कुल संख्या कम से कम 132 तक पहुंच गई है जो 2020 और 2021 की संयुक्त संख्या से अधिक है। हाल के दिनों में फांसी की नई लहर सऊदी अरब द्वारा इस तरह की सजा को कम करने की कसम खाने के लगभग चार साल बाद आई है। 2018 में भी, सऊदी प्रशासन ने मृत्युदंड को कम से कम करने की कोशिश की थी। केवल हत्या या हत्या के दोषी पाए गए लोगों को ही मृत्युदंड दिया जा सकता है। मार्च 2022 में हुई 80 से अधिक पुरुषों की सामूहिक फांसी के बाद सिर कलम किए गए। सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में उन सभी नामों का खुलासा किया जिन्हें हत्या और विदेशी आतंकवादी समूहों के साथ-साथ निगरानी करने और अधिकारियों और प्रवासियों को लक्षित करने अपराधों के लिए मार डाला गया था।