अगर कोल्ड ड्रिंक्स बच्चों के लिए खराब हैं, तो इसे बैन कर दीजिए : शाहरुख़

0
321


मुंबई। अगर कोल्ड ड्रिंक ज़हर हैं तो इसके उत्पादन पर रोक लगानी चाहिए, ऐसा अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने कहा है। हालांकि यह घोषणा की गई है कि कोल्ड ड्रिंक्स स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, लेकिन लोग उन्हें पीना बंद नहीं करते। वहीं, जब अभिनेता कोल्ड ड्रिंक्स के विज्ञापन में काम करते हैं तो उनकी आलोचना होती है। इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने एक निजी टीवी चैनल पर इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने कहा, अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स बच्चों के लिए खराब हैं, तो इसे बैन कर दीजिए। हमारे देश में इसे बेचने की अनुमति न दें। अगर धूम्रपान खराब है, तो सिगरेट का उत्पादन बंद कर दें। अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक खराब हैं, तो उन्हें अनुमति न दें। अगर यह हमारे लोगों के लिए ज़हर है, तो इसे भारत में बनने मत दीजिए। लेकिन आप इसे इसलिए बंद नहीं करेंगे क्योंकि यह सरकार को राजस्व देता है। लेकिन मेरी आमदनी मत रोकिए। मैं एक अभिनेता हूं। मैं काम करता हूं और उससे पैसे कमाता हूं। अगर आपको कुछ गलत लगता है, तो उसे बंद कर दें। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इसलिए लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए। लोगों को यह समझना चाहिए कि फिल्मों में अभिनेता को धूम्रपान करते देखकर उन्हें धूम्रपान नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि फिल्मों में धूम्रपान से भी बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here