कई बड़े फैसले का हो सकता है ऐलान
शासन—प्रशासन जुटा आयोजन की तैयारी में
देहरादून। सूबे की सरकार अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे करने जा रही है, इन 100 दिनों में सरकार ने क्या कुछ किया? और आगे क्या कुछ करने जा रही है? दोनों ही स्तर पर सरकार अपना पक्ष आम आदमी के सामने रखने की तैयारी कर रही है।
शासन—प्रशासन स्तर पर इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है टिहरी के जिला अधिकारी को इस बाबत दिए गए दिशा—निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए 100 आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी जाएगी तथा मुख्यमंत्री इन्हें रसद व अन्य घरेलू सामान की खरीद के लिए सहायता राशि भी प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी आशीष कुमार और मुख्य जिला विकास अधिकारी नमामि बंसल को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभी संपन्न हुआ तीन दिवसीय दौरा इस दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा है कि अपनी उपलब्धियो को उन्हें केंद्र से मिली सहायता को तो इसमें जोड़ा ही जा सकता है। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत और गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि अनेक नेताओं से बातचीत की। उनकी इन मुलाकातों को भले ही शिष्टाचार मुलाकातों के रूप में देखा जा रहा हो लेकिन यह सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री भले ही कोई भी रहे पार्टी के सभी अहम फैसले और नीतियों का निर्धारण दिल्ली दरबार से ही होता है।
मुख्यमंत्री के चाहे जिलों के भ्रमण का कार्यक्रम को, जिसमें अब वह सप्ताह में 2 दिन दून से बाहर रहेंगे अथवा दायित्वों के बंटवारे या मंत्री पदों को भरने जैसे सभी निर्णय हाईकमान की मंजूरी के बिना संभव नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कई बड़े फैसले किए जा सकते हैं जिसमें मुख्य सचिव के दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने व राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाए जाने और दायित्वों के बंटवारे की बातें आम चर्चाओं में हैं।
सरकार ने इन 100 दिन में क्या—क्या महत्वपूर्ण फैसले किए हैं और आगे क्या करने वाली है। यह सभी महत्वपूर्ण सवाल हैं। प्रदेश में समान नागरिक संहिता जिसकी घोषणा सीएम ने चुनाव के दौरान की थी पर क्या हो रहा है? रोजगार और उघोग को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार क्या कर रही है? पलायन रोकने के क्या प्रयास किए जा रहे हैं। 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में इसका उल्लेख होगा। 100 दिन पूरे होने पर भाजपा सरकार कुछ आयोजन भी आयोजित करने वाली है जिसके माध्यम से सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाया जा सके।