हिमाचल प्रदेश : प्रधानमंत्री की रैली वही पत्रकार कवर कर सकेंगे, जो चरित्र प्रमाणपत्र देंगे!

0
429

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा को सिर्फ वे ही पत्रकार कवर कर सकेंगे, जो चरित्र प्रमाणपत्र देंगे। ऐसा आदेश स्थानीय यानी जिला प्रशासन का है। राज्य में 24 सितंबर को होने वाली आखिरी रैली खराब मौसम के कारण रद्द होने के बाद अब सबकी नजर प्रधानमंत्री की आज की यात्रा पर टिकी हैं। पीएम मोदी बुधवार को एम्स के एक कैंपस का उद्घाटन करने के अलावा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सभा को भी संबोधित करेंगे। वह कुल्लू दशहरा समारोह में भी शामिल होंगे।
जिला प्रशासन के इस आदेश ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस आदेश में न केवल निजी स्वामित्व वाले प्रिंट, डिजिटल और खबरिया चैनल के पत्रकारों, बल्कि ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन सहित सभी मीडिया प्रतिनिधियों को “चरित्र सत्यापन” के लिए सर्टिफिकेट लाने को कहा गया है। इस सिलसिले में पुलिस द्वारा 29 सितंबर, 2022 को अधिसूचना भी जारी की गई थी।
इसमें जिला जनसंपर्क अधिकारी को सभी प्रेस रिपोर्टरों, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों और दूरदर्शन एवं आकाशवाणी की टीमों की सूची के साथ-साथ “उनके चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र” भी देने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here