फायरिंग मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

0
970

  • चैम्पियन व उमेश की क्राइम हिस्ट्री तलब
  • भाजपा चैंम्पियन को निकालने में जुटी

देहरादून। फायरिंग मामले में फंसे विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन की मुश्किलें अब और भी अधिक बढ़ सकती हैं। इस अति गंभीर मामले में नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों की क्राइम हिस्ट्री सीट तलब कर ली गई है। वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक चैैम्पियन के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के संकेत देते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच लंबे समय से सोशल मीडिया पर छड़ी जुबानी जंग के गाली गलौज और अभद्र भाषा के इस्तेमाल की जब सभी सीमाएं लांघ कर जब फायरिंग और हथियार लहराने तक पहुंच गई तो पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में ले लिया गया था बीते कल हरिद्वार हाईकोर्ट में दोनों की पेशी हुई जिसमें पूर्व विधायक चैम्पियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था तथा वर्तमान विधायक उमेश शर्मा को बेल पर छोड़ दिया गया था।
दोनों के बीच हुए इस झगड़े का वीडियो जिसमें उनके समर्थकों के बीच फायरिंग हो रही है तथा वह दोनों स्वयं भी हथियार लेकर भागते दौड़ते दिख रहे हैं, वायरल होने के बाद पूरे राज्य की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। जनप्रतिनिधियों के बीच इस तरह की गंैगवार पर हर कोई हैरान परेशान है। एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है और उनके लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं वही चैम्पियन को जेल में भेजा जा चुका है तथा पार्टी एक बार फिर उन्हें पार्टी से निकालने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट की बेंच ने भी इस पर स्वतः संज्ञान लिया है।
हाई कोर्ट की बेंच द्वारा इस मामले में दोनों ही आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री सीट तलब कर ली गई है तथा यह देखा जा रहा है कि उनके द्वारा अपने क्राइम हिस्ट्री की जानकारी नामांकन पत्रों में दी गई थी या नहीं अगर दी गई थी तो उन्हें चुनाव में टिकट या चुनाव लड़ने की स्वीकृति किस आधार पर किसने दी। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई आज ही करने तथा हरिद्वार के एसएसपी को उनसे ऑनलाइन जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट इस मामले में क्या फैसला लेता है समाचार लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो सका था। लेकिन इस मामले में पूर्व विधायक चैम्पियन की मुश्किलें तो बढ़ती दिखाई रही है वहीं उमेश शर्मा भी इस दायरे से बाहर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here