मुंबई। एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मुंबई में पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला कई महीनों बाद फिर से चर्चा में आया है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने इस केस में कई महीनों बाद ऐसा बयान दिया है, जिससे फिर के केस को लेकर चर्चा होने लगी है। दरअसल हाल ही में जीशान सिद्दीकी ने कहा कि सलमान खान से लिंक की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या नहीं हुई। जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि एक बार एक डेवलपर ने उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि हाल ही में जीशान ने अपने पिता के हत्या मामले में पुलिस को कई लोगों के नाम बताए हैं। इस दौरान जीशान ने भाजपा नेता मोहित कंबोज का भी नाम लिया है। हालांकि, जीशान के इस बयान पर भाजपा नेता मोहित कंबोज का रिएक्शन भी आ गया है। मोहित कंबोज ने बाबा के मर्डर मामले में किसी भी तरह के लिंक से साफ इनकार किया है। अपने बयान में कमबोज ने कहा कि जीशान सिद्दीकी इस मामले को सनसनीखेज बना रहे हैं। कंबोज ने कहा कि इसके लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। बाबा और मेरी दोस्ती गहरी थी और उनकी हत्या वाले दिन भी मेरी उनसे बात हुई थी।