हत्यारोपी के रिजॉर्ट व संपत्तियों की नीलामी कर सारा धन बिटिया के परिजनों को दिया जाए : कुमार विश्वास

0
540

नई दिल्ली। ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट की महिला रिसेप्सनिस्ट अंकित भंडारी की हत्या के बाद राज्य सरकार ने उनके परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार की इस घोषणा पर कवि कुमार विश्वास भड़क गए। उन्होंने सवाल उठाया कि जनता के पैसे से मुआवजा क्यों दिया जाए। उन्होंने कहा है कि हत्यारोपी के रिजॉर्ट और संपत्तियों की नीलामी करके मिलने वाला सारा रुपया बिटिया के परिजनों को दिया जाए।

इस बात को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है, ”पर क्यूँ ? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवजा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा ? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए। अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता ?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here