देहरादून। रावण दहन के समय कवरेज के लिए गये पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से एसओजी में तैनात दरोगा हर्ष अरोडा को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया। डीजीपी ने शाम तक का समय कार्यवाही के लिए दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस परेड ग्राउण्ड में विजयदशमी के दौरान बन्नू बिरादरीक के तत्वाधान में रावण का पुतला दहन कार्यव्रQम था जिसको कवरेज करने के लिए विभिन्न समाचार पत्रों से पत्रकार वहां पर मौजूद थे। इसी दौरान एसओजी में तैनान हर्ष अरोडा के द्वारा एक पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ धक्का मुक्की की गयी तथा इस दौरान डालनवाला कोतवाल राजेश शाह ने मौके पर पहुंच हर्ष अरोडा को समझाया गया। लेकिन इसी दौरान किसी के द्वारा पूरे घटनाव्रQम का वीडियो बना दिया तथा उक्त वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अजय सिहं ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए दरोगा हर्ष अरोडा को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर मामले की जांच सीओ डालनवाला को सौप दी। इस मामले में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिला और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। जिसके बाद डीजीपी ने पत्रकारों से शाम तक का समय कार्यवाही के लिए मांगा है।