देहरादून। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के विरोध स्वरूप उत्तराखण्ड में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेशभर में अपनी गिरफ्तारियां दी हैं। देहरादून में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत सहित अन्य नेताओं ने गिरफ्तारी दी।
लखीमपुरी खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आज उत्तराखण्ड में किसानों ने प्रदर्शन कर पुतले फूंके। किसानों और कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आज राजधानी में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध—प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया और साथ ही जमकर नारेबाजी की। वहीं इस दौरान प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, गरीमा धसौनी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने आवास पर एक घंटे का मौन उपवास किया और लखीमपुरी में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों साथ एसएसपी कार्यालय धरना देने पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें। लेकिन धरना देने से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बल प्रयोग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हादसे की आग उत्तराखंड में भी फैल गई है। प्रदेश में किसानों ने बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा आदि शहरों में विरोध किया। रूद्रपुर में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर केंद्र एवं यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने मृतक किसानों के परिवारों को एक—एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।