सीएम धामी आज मिलेंगे पीएम मोदी से
देहरादून। राज्य की राजनीति में भर्ती घोटालों और अंकिता मर्डर केस को लेकर जो हंगामा मचा हुआ है उससे भाजपा और सरकार दोनों ही असहज दिखाई दे रहे हैं। राज्य सरकार के तमाम मंत्री और मुख्यमंत्री दिल्ली में जमे हुए हैं तथा पार्टी के बड़े नेताओं से मेल मुलाकातों का सिलसिला जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेता राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर चिंतित है तथा सरकार में बैठे नेताओं से घटनाओं का फीडबैक लेने के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है कि इसका पटाक्षेप किस तरह से किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार काबीना मंत्री धन सिंह रावत व सतपाल महाराज के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेताओं से बात कर चुके हैं और वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले हैं।
बीते कल से ही प्रदेश सरकार में बड़े फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर है। मुख्यमंत्री धामी इस बार जब दून लौटेंगे तो किन दिशा निर्देशों के साथ लौटते हैं यह भले ही उनकी वापसी के बाद पता चल सके लेकिन यह तय माना जा रहा है कि कुछ फैसले होने वाले हैं। मंत्रिमंडल में फेरबदल से लेकर आरोपों से घिरे मंत्रियों व नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।