नई दिल्ली । थाईलैंड में गुरुवार को बहुप्रतीक्षित समलैंगिक विवाह का क़ानून लागू हो गया और इस मौके पर कई जोड़ों ने शादी पंजीकृत कराई। इन जोड़ो में पुलिस अधिकारी पिसित “कीव” सिरिहिरुंचाय भी थे जो लंबे समय से उनके पार्टनर रहे चनाटिप “जेन” सिरिहिरुंचाय से शादी का पंजीकरण कराने के लिए लाइन में लगे हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने इस मौके पर फ़ोटो बूथ और निःशुल्क केक का इंतज़ाम किया हुआ था और यहां विभिन्न रंगों और पोशाकों का जमावड़ा था। बैंकॉक के एक जोड़े को फ़्री एयर टिकट दिया गया था जिसने सबसे पहले पंजीकरण कराया। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने दावोस से अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर लिखा, “इंद्रधनुषी झंडा थाईलैंड के आसमान में लहरा रहा है।” वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में हिस्सा लेने के लिए दावोस में हैं। कई एक्टिविस्टों का कहना है कि वह उम्मीद कर रहे थे कि गुरुवार को पंजीकृत शादियों का आंकड़ा 1,448 पार कर जाएगा।





