महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट में 8 की मौत

0
456

मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी सूचना है। फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है। फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीरें सामने आई है। इसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखरे पड़े हैं। ब्लास्ट के बाद काला धुआं आसमान में दूर तक उठता हुआ देखा जा सकता है। जैसे ही ब्लास्ट की सूचना मिली घटनास्थल पर पुलिस की टीमें पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भंडारा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 कर्मचारी फंस गए। उनमें से पांच को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्यों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here