गरीबों को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त व किसानों से गेहूं खरीद पर 20 रूपये बोनस पर मोहर

0
429

कैबिनेट की बैठक में सात प्रस्ताव मंजूर

देहरादून। सचिवालय में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सरकार ने गरीब परिवारों को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने और गेहूं की सरकारी खरीद पर किसानों को 20 रूपये प्रति कुंतल बोनस देने सहित सात फैसलों पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी गई।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में चुनाव के दौरान गरीब परिवारों को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी जिसे आज कैबिनेट की बैठक में लाए गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य में इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनकी संख्या 1 लाख 24 हजार 142 है। सरकार को इस योजना पर 55 करोड़ का व्यय भार वहन करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री धामी पहले ही इस योजना के लाभार्थियों को इसका पैसा सीधा उनके खातों में भेजने की बात कह चुके हैं।
उधर आज दूसरा बड़ा फैसला इस कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में लिया गया। जिसमें गेहूं की सरकारी खरीद पर किसानों को 20 रूपये प्रति कुंतल बोनस देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी। यहां यह उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद का जो समर्थन मूल्य घोषित किया गया है किसानों को मंडी (खुले)में अपना गेहूं बेचने पर अधिक मूल्य मिल रहा है, बोनस की घोषणा के बाद सरकारी खरीद बढ़ सकती है जो अब तक लक्ष्य से बहुत कम रही है। आज की कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में एक अन्य फैसला भी लिया गया है जिसके अंतर्गत गन्ना मूल्य भुगतान की व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने की बात कही गई है। कैबिनेट की बैठक में केदारनाथ में हो रहे रिहायशी निर्माण कार्यों के बारे में फैसला लिया गया है। जिन ठेकेदारों द्वारा भवनों की पहली मंजिल बनाई गई है वही दूसरी मंजिल भी बनाएंगे। इसके अलावा आज की कैबिनेट में हरिद्वार जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई और शीघ्र चुनाव कराए जाने पर सहमति जताई गई तथा पशुओं के कृतिम गर्भाधान के लिए पहाड़ों पर 50 व मैदानों में दिए जाने वाले 40 रूपये की प्रोत्साहन राशि को फिर जारी रखने पर फैसला हुआ है, जिसे समाप्त कर दिया गया था। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा चंदन राम दास व सौरव बहुगुणा गैरहाजिर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here