गदर 2 ने पहले दिन किया 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन !

0
334


मुंबई। सनी देओल के तारा सिंह अवतार की वापसी ने एक बार फिर से थिएटर्स को शानदार कमाई वाले दिन दिखाने शुरू कर दिए हैं। 2001 में रिलीज हुई गदर का सीक्वल 22 साल बाद आया है। लोगों को गदर 2 से दमदार कमाई की उम्मीद तो थी, लेकिन ये कमाई इतनी विस्फोटक होगी ये किस ने भी नहीं सोचा था। शुक्रवार को थिएटर्स के बाहर फिल्म देखने के लिए लंबी-लंबी लाइनें नजर आईं। कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में तारा सिंह की वापसी के साथ ही, लंबे समय बाद ‘हाउसफुल’ बोर्ड्स की वापसी भी हुई है। दिल्ली-मुंबई जैसे मंत्रों शहरों के मल्टीप्लेक्स हों या फिर पटना-गोरखपुर जैसे छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स, शुक्रवार को गदर2 ने हर जगह जमकर धमाल मचाया। इस धमाल के नतीजे शनिवार सुबह से आने शुरू हो गए हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गदर 2 ने पहले ही दिन इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन किया है। ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान बताते हैं कि गदर 2 ने पहले दिन 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। पहले दिन गदर 2 की एडवांस बुकिंग ही बहुत शानदार थी। सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 2 लाख 80 हजार से ज्यादा, और कुल मिलाकर 7 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट्स के साथ गदर 2 थिएटर्स में रिलीज हुई। माना जा रहा था कि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये की रेंज में रह सकता है। लेकिन सनी के ‘तारा सिंह’ अवतार ने इसे कहीं बेहतर शुरुआत फिल्म को दिलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here