बागेश्वर। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार नशा तस्करों को दबोच कर उनके पास से पांच किलो से अधिक चरस व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम एएनटीएफ व एसओजी को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा कारोबारी नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया।
इस दौरान संयुक्त टीम को आरटीओ आफिस ताकुला रोड पर एक संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब वाहन को रोक कर देखा गया तो उसमें चार लोग बैठे हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 5 किलो 788 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र दिलावर सिंह, प्रवेंद्र कुमार राठी पुत्र सुखबीर सिंह, संजीव कुमार पुत्र सहदेव सिंह व जगफूल सिंह पुत्र महाराज सिंह, निवासी बड़ौत बागपत बताया। पुलिस ने उन्हे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद चरस की कीमत लगभग 5 लाख 78 हजार बतायी जा रही है।