पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी बसपा से निष्कासित

0
192


महराजगंज (उप्र)। नौतनवा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिले के एक वरिष्ठ बसपा नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी ने पिछले विधानसभा चुनाव में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि अमन मणि के खिलाफ लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह नौतनवा नगरपालिका के चुनावों में उम्मीदवार के बारे में सभी को गुमराह करते रहे । उन्होंने कहा कि त्रिपाठी को पार्टी के हित में निष्कासित कर दिया गया है। राव ने बताया कि आगामी नगरपालिका चुनावों को लेकर त्रिपाठी गुमराह कर रहे थे कि मैदान में बसपा का कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है, और वह पार्टी के उम्मीदवार को निर्दलीय बता रहे थे। पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने हालांकि कहा कि उन्हें बसपा से निष्कासन की जानकारी नहीं है। त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं बहन मायावती के जरिए पार्टी से जुड़ा था, वही मुझे निष्कासित कर सकती हैं। जिलाध्यक्ष को मुझे निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here