पूर्व आईपीएस ने गोली मारकर की आत्महत्या

0
585

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह सेवानिवृत आईपीएस दिनेश शर्मा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है वो डिप्रेशन में थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जहां उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आज गोमती नगर स्थित अपने आवास पर पूर्व पुलिस अधिकारी दिनेश शर्मा ने अपने कमरे से अचानक गोली मार ली। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकां द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया है। बताया कि बॉडी का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके आवास से गोली चलने की तेज आवाज आई। इसके बाद परिजन उनके कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया गया। आनन—फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि आत्महत्या की वजहों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। आईपीएस अफसर रहे शख्स की ऐसी आत्महत्या करने को चौंकाने वाला कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले कई दिनों से डिप्रेशन से ग्रसित थे। उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here