‘आप’ के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत

0
447


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को करीब 1 साल बाद जमानत मिल गई है। वे 31 मई 2022 से प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल सॉलिसीटर जनरल पी।एस। राजू ने कहा, ‘हम स्वास्थ्य आधार पर 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे रहे हैं। इस दौरान वे निजी हस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करें।’
सुनवाई के दौरान वैकेशन बेंच के जज ने साफ किया कि ये सशर्त जमानत है। इस दौरान सत्येंद्र जैन गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें। कोर्ट की अनुमति के बिना दिल्ली से बाहर न जाएं। जो इलाज करवा रहे हैं, उसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भी दी जाए। इतना ही नहीं, जज ने ये भी कहा कि सत्येंद्र जैन मीडिया में कोई भी बयान जारी न करें। इस मामले में 10 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। स्वतंत्र स्वास्थ्य जांच पर अगली सुनवाई में फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here