मोबाइल कम्पनी के नाम पर ठगे पांच करोड रूपये

0
150

देहरादून। मोबाइल कम्पनी के नाम पर पांच करोड की धोखाधडी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर रोड एन्क्लेव धोरण रोड निवासी नेहा मित्तल ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति गौरव मित्तल के साथ मोबाइल फोन खरीदने व बेचने का कारोबार है। उसकी फर्म का नाम टीएनएस सोलुशन जो की उपरोक्त पते पर है। वह गुड़गांव स्थित कंपनी एमडीएम टेलीविनेचर जो कि रिलेमी का डिस्ट्रीब्यूटर है, से एडवांस भुगतान करके मोबाइल फोन खरीदा करती थी। वहं इनके साथ पिछले दो वर्षों से व्यापार कर रही है। उसका उपरोक्त कंपनी के पास 8 करोड़ रुपए एडवांस था जो की आरटीजीएस के माध्यम से किया गया था।
उपरोत्तQ कम्पनी में श्रीमती सिलका सलोनी व अशोक कुमार साहनी डायरेक्टर हैं। प्रदीप गांगूली मैनेजर व मनीष मित्तल अकाउंटेंट हैं। इन्हीं लोगों से वहं उपरोक्त कम्पनी से व्यापार करती थी। नवम्बर माह को प्रदीप गांगूली उसके निवास स्थान पर आए और उससे थोड़ा और एडवांस डालने की बात कहीं तब उसने उनसे कहा कि पहले वे उसका बकाया क्लियर करें। तब जाकर कम्पनी के डायरेक्टर व मैनेजर ने तीन करोड़ रुपए आरटीजीएस के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए। उस के बाद उसका बैलेंस पांच करोड़ रह गया जो उन्होंने जल्द से जल्द देने की बात कही। उसके बाद उसका कम्पनी के किसी भी व्यक्ति से सम्पर्क नहीं हुआ। जब वह उनके आफिस पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here