मुम्बई। किंग खान शाहरुख खान अगले महीने जवान नाम की फिल्म लेकर आ रहे है। इस फिल्म को लेकर बीते कुछ समय से काफी बज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में फिल्म से जुड़ी क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसको लेकर शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। ये एफआईआर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के फायनेस ऑफिसर ने दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक फिल्म के सेट पर मोबाइल के इस्तेमाल पर भी रोक है। ऐसे में कथित तौर पर किसी ने वीडियो चोरी कर वायरल किया, जिसको लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआइआर कराई गई है। कथित तौर पर वीडियो क्लिप चोरी करने और उसे वायरल करने को लेकर आईटी की धाराओं को लेकर मामला दर्ज किया गया है।