बेटी से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे पिता को पीट-पीटकर मार डाला

0
299


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ बदमाशों ने एक पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जो अपनी बेटी के साथ छेड़खानी किए जाने का विरोध कर रहे थे। यूपी पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने रविवार को यहां दम तोड़ दिया, जिसपर उसके पड़ोसियों ने ही पर हमला किया था, जब वो अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने का विरोध कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को जवां थाना क्षेत्र के रथगवां गांव में हुई जब सलीम की बेटी अपने घर की छत पर झाड़ू लगा रही थी। लड़की ने देखा कि उसके पड़ोस के घर की छत पर कुछ लोग उसकी तस्वीरें ले रहे थे और उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस बारे में पता लगने पर (लड़की के पिता) सलीम ने अपने बेटे को मामले को देखने के लिए पड़ोसी के घर भेजा। लेकिन, अपने कृत्य पर माफी मांगने के बजाय, आरोपी पड़ोसी लाठी-डंडों से लैस होकर सलीम के घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पड़ोसियों ने सलीम को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने अपने पड़ोसी शाहनवाज और दो अन्य पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। सर्किल ऑफिसर संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here