देहरादून। फर्जी पुलिस वाला बनकर स्पा सेंटर से वसूली व महिला कर्मियों से बदसलूकी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बसंतविहार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज न्यू पटेलनगर विशाल मेगा मार्ट निवासी एक महिला द्वारा थाना बसंतविहार में तहरीर देकर बताया गया था कि 20 अगस्त को हरीश नाम का एक व्यक्ति जो खुद को पुलिस वाला बताकर हमारे स्पा सेंटर ब्लू स्टार जीएमएस रोड पर आया और वहां पर काम करने वाले लड़कियों व लड़कों के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाने लगा।
बताया कि वह मुझेे अपनी स्कूटी में जबरदस्ती बैठा कर छेड़खानी करते हुए ले गया और मेरे पास रखे 8500 रुपए छीन लिये। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा जब उक्त स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला गया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम हरीश गिरी निवासी ठाकुरपुर श्यामपुर है जो ठाकुरपुर श्यामपुर में किराए के मकान पर रहता है।
आरोपी का पता चलते ही पुलिस ने उसके मकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई नंदलाल रूडी, का. अनुज, का. जितेंद्र व गौरव शामिल रहे।