देहरादून। त्यौहारी सीजन में बढ़ रहा सड़को पर अतिक्रमण, जाम का मुख्य कारण बनता जा रहा है। सम्बन्धित विभागों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही न किये जाने से जहंा जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं यातायात पुलिस भी इस सबसे हैरान परेशान है।
यूं तो उत्तराखण्ड की राजधानी बनते ही देहरादून में अतिक्रमण की बाढ़ आ चुकी है। शासन—प्रशासन द्वारा इस पर कई बार कार्यवाही भी की जाती रही है लेकिन अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़कों पर होने वाले इस अतिक्रमण की वजह से त्यौहारी सीजन में जाम की समस्या से दो चार होना आम बात हो गया है। राजधानी की सड़कों पर होने वाली जाम की समस्या से हालांकि पुलिस के आलाधिकारी हर बार दावा करते है कि दून की सड़कों जल्द जाम की समस्या का हल कर दिया जायेगा। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि इन दावों की कुछ दिन में ही हवा निकल जाती है।
त्यौहारी सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ के चलते सड़को पर अत्यधिक दबाव की स्थिति बनी रहती है। ऐेसे में सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण के कारण जाम लगना आम बात हो जाती है। हालांकि यातायात पुलिस लगातार जाम खुलवाने की कोशिशों में जुटी रहती है लेकिन अतिक्रमण के चलते वह भी बेबस नजर आते है। पुलिस व प्रशासन द्वारा अगर दून की जनता को जाम से राहत दिलानी है तो उसे सबसे पहले अतिक्रमणकारियों पर ही नकेल कसनी होगी। अन्यथा कोशिशें करने के बाद भी जाम की समस्या से निजात पाना संभव नहीं है।