अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटना में देर रात एक कार के खाई में गिर जाने से चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। सूचना मिलने कर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि ऑल्टो कार सड़क से लगभग 40—50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। बताया जा रहा है की यह घटना रात लगभग 9.30 बजे की है जिसमें चालक कैलाश सिंह (56) पुत्र नारायण सिंह सवार था। बताया जा रहा है कि वाहन चालक वाहन को बैक कर रहा था। इस समय संतुलन बिगड़ जाने से वाहन खाई में गिर गया था। जिसमें चालक कैलाश सिंह घायल हो गए। पुलिस द्वारा वाहन चालक को खाई से निकाल कर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया। वहीं चिकित्सालय में डाक्टरों द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है।