फर्जी केन्डीडेट बनकर रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में प्रवेश कर चुका था आरोपी
हरिद्वार। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में फर्जी केन्डीडेट बनकर प्रवेश करने वाले एक मुुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज अनुराग पुत्र श्ौलेन्द्र कुमार निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी जनपद मुज्जफरनगर हाल (वैन्यू हैड) आईडी जैड (आरसीपी कॉलेज) किशनपुर भगवानपुर द्वारा मय हमराही ने थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया कि रोहित कुमार द्वारा फर्जी केन्डीडेट बनकर आकाश कुमार के बजाय रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में प्रवेश किया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। क्योंकि आरोपी रोहित को रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा करवाने वाले लोगों द्वारा ही पकड़ा गया था और थाने लाया गया था। इसलिए थाने में मौजूद हेड कांस्टेबल युवराज सिंह द्वारा आरोपी रोहित कुमार पुत्र मामराज सिंह निवासी ग्राम फलनपुर बिजनौर को थाने की सुपुर्दगी में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है।