इक्वाडोर: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो की सिर में गोली मारकर हत्या

0
273

नई दिल्ली। इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की क्विटो में एक रैली में हत्या कर दी गई। देश की नेशनल असेंबली के सदस्य एर्नांडो विलाविसेंशियो पर बुधवार को उत्तरी शहर क्विटो में एक कार्यक्रम के बाद हमला किया गया। उनकी अभियान टीम के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विलाविसेंशियो एक कार में बैठने वाले थे, तभी एक व्यक्ति आगे बढ़ा और उनके सिर में गोली मार दी. हमले के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
इक्वाडोर में 20 अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है।वर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की. लास्सो ने कहा कि वह हत्या से “क्रोधित और स्तब्ध” थे और उन्होंने प्रतिज्ञा की कि “यह अपराध बख्शा नहीं जाएगा। विलाविसेंशियो इक्वाडोर में भ्रष्टाचार और दंडमुक्ति के मुखर आलोचक थे. उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो की सरकार पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया था।
इक्वाडोर में ड्रग कार्टेल की बढ़ती उपस्थिति के कारण हाल ही में हिंसक अपराध में वृद्धि, राष्ट्रपति अभियान में एक केंद्रीय मुद्दा रहा है. पिछले सप्ताह, विलाविसेंशियो ने कहा था कि उन्हें और उनकी टीम को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक गिरोह के नेता ने धमकी दी थी। उनकी हत्या जुलाई में मंटा शहर के मेयर अगस्टिन इंट्रिआगो और फरवरी में प्यूर्टो लोपेज़ शहर में मेयर पद के उम्मीदवार उमर मेनेंडेज़ की हत्या के बाद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here