डीएम के प्रयासों से नागाथात क्षेत्र के 10 गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट चिकित्सा सुविधा शुरू

0
270

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से नागाथात क्षेत्र वासियों को अब मिलेगी मोबाइल यूनिट से चिकित्सा सुविधा। हंस फाउंडेशन से जिला प्रशासन ने अनुबंध किया, जिसके फलस्वरुप क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधा मिल रही है।इस संबंध में तहसील कालसी के नागाथात क्षेत्र के 10 गांव में हंस फाउंडेशन द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएं शुरु करवाई गयी है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को गाँव में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके| MMU रोस्टर के अनुसार प्रति माह 02 बार प्रत्येक गाँव में उपलब्ध होगी1-दिनांक 01 एवं 13 को ग्राम बिसोई, विकासखंड कलसी।2-दिनांक 01 एवं 13 को ग्राम नागथात, विकासखंड कलसी।3-दिनांक 05 एवं 17 को ग्राम जैनदौ, विकासखंड कलसी।4-दिनांक 05 एवं 17 को ग्राम बैराटखाई, विकासखंड कलसी।5-दिनांक 07 एवं 19 को ग्राम गड़ोल, विकासखंड कलसी।6-दिनांक 07 एवं 19 को ग्राम रामपुर, विकासखंड कलसी।7-दिनांक 08 एवं 20 को ग्राम थलीन, विकासखंड कलसी।8-दिनांक 08 एवं 20 को ग्राम बड़ेथ, विकासखंड कलसी।9-दिनांक 11 एवं 23 को ग्राम क्वासा, विकासखंड कलसी।10-दिनांक 11 एवं 23 को ग्राम रखताड़, विकासखंड कलसी।इस क्षेत्र के बाकी गावों में भी MMU सुविधा जल्द प्रारंभ की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here