देहरादून। विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्यए अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों (ड्यूटी) का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त स्वछको को उत्साहवर्धन के लिए उन्हें कंबल वितरित किये गए।
इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय तथा समस्त थानाधचौकीधशाखाओं पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमाओ का अनावरण कर उन पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गएए साथ ही पुलिस बल को सत्य एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई।