संजय दत्त ने ‘वेलकम: टू द जंगल’ फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया

0
49


मुंबई। संजय दत्त से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने अहमद खान के निर्देशन में बन रही ‘वेलकम: टू द जंगल’ को बीच में ही छोड़ दिया है। अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सूत्र ने इसके पीछे का कारण जरूर बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेट और स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों की वजह से संजय दत्त ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने फिल्म छोड़ने से पहले अक्षय कुमार से बात की थी। संजय दत्त ने अक्षय के सामने अनप्लान्ड शूटिंग शेड्यूल और स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों पर निराशा व्यक्त की और फिर फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, अब मेकर्स दुविधा में पड़ गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह संजय दत्त द्वारा शूट किए गए सीन्स को फिल्म में रखें या फिर नए एक्टर के साथ एक बार फिर सारे सीन्स शूट करें। कहा जा रहा है कि अभी ज्यादातर लोग इस बात पर सहमत हुए हैं कि संजय दत्त द्वारा शूट किए गए सीन्स को फिल्म में रखा जाए और कहानी में थोड़ा बदलाव कर दिया जाए। हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। ‘वेलकम टू द जंगल’ में संजय दत्त और अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म क्रिसमस 2024 में रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here