देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में विश्व शांति देश के चहुमुखी विकास, देवभूमि उत्तराखंड की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ आज से विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान का आज श्री शतचंडी पूजा अनुष्ठान के साथ मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में सुभारंभ हो गया है। आज सर्वप्रथम माता वैष्णो देवी की मां काली, मां लक्ष्मी,मां सरस्वती, की प्रतीक पिंडियों और अष्टभुजाधारी मां दुर्गा जी की मूर्ति को पवित्र गंगा जल से स्नान कराया गया फिर नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए, धर्मनगरी हरिद्वार से पधारे विद्वानों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ श्री शतचंडी पूजा अनुष्ठान का श्री दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ दिव्य शुभारंभ किया गया, दिन में महिला भजन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों का गायन किया गया, सायंकाल में मां वैष्णो का विशेष श्रृंगार और आरती की जाएगी, हरिद्वार से पधारे आचार्य मनोज कोठियाल,आचार्य ध्रुव उप्रेती, आचार्य बिपिन भट्ट, शास्त्री अजय कोठियाल, शास्त्री विवेकांनद खकरियाल, शास्त्री आशीष मिश्रा, पंडित गणेश बिजलवान, पंडित हर्षपति रयाल, पंडित अरविंद बडोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।