कुख्यात राठी के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

0
395

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी से जेल में बंद कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए कारोबारी को व्हाट्सएप पर कॉल कर रकम न मिलने पर रोशनाबाद में उसके प्लाट पर अपने आदमियों से कब्जा कराने की धमकी भी दी गयी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरूकुल कांगड़ी विश्वविघालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व कारोबारी रविकांत मलिक व उनके भाई से राठी के नाम पर रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए 50 लाख रूपये पहुंचाने की बात कही है। इस मामले में रविकांत मलिक ने सिडकुल थाने में राठी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनमें सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी व सुशील गुर्जर शामिल है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी राठी के गुर्गो द्वारा कारोबारी और उसके भाई को हथियार दिखाकर धमकी दी जा चुकी है। जिसके चलते सिडकुल थाने में कुख्यात सुनील राठी और उसके पांच गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतबल है कि कई साल पहले उत्तराखंड की जेल से कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया गया था, राठी बागपत जेल में बंद था। 2018 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर ही गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। जिसके बाद उसी जेल में बंद सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या करने की बात खुद स्वीकार की थी। इसके बाद राठी को बागपत से दूसरी जेल में भेजने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद बीते साल अक्टूबर में उसे फिर हरिद्वार जेल लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here