नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का पदभार संभाल लिया है। पार्टी की कमान हाथ में लेते ही खड़गे ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि संगठन के 50 प्रतिशत पदों को 50 साल के कम उम्र के नेताओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिस महान राजनीतिक दल का नेतृत्व महात्मा गांधी जी, नेहरू जी, सुभाषचंद्र बोस जी, पटेल जी, मौलाना आजाद जी, बाबू जगजीवन राम जी, इंदिरा जी, राजीव जी ने किया हो; उस जिम्मेदारी को संभालना मेरे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का बेमिसाल योगदान है। बाबा साहेब डा. अंबेडकर जी ने इस देश के संविधान के निर्माण के लिए योगदान दिया है, इस देश के संविधान की रक्षा के लिए हमको लड़ना होगा।
मौजूदा केंद्र सरकार पर बरसते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘न्यू इंडिया में रोजगार नहीं है। देश में महंगाई चरम पर है। सरकार सो रही है। ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आज की राजनीति में झूठ का बोलबाला हो गया है।’ वहीं खड़गे को पार्टी की कमान सौंपते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने से राहत महसूस कर रही हूं। जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।