अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश में स्थित अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड किशनपुर तिराहे पर मंगलवार कुछ युवकों ने तीन लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। जिसमें एक युवक के सीने में और दूसरे युवक के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। वहीं घायल युवकों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फायरिंग करने वाले युवक को कुख्यात बाइकर्स गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। मामला दोनों पक्षों के बीच छोटी सी बहस से शुरू हुआ जो बाद में इस घटना की वजह बना। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, कल देर रात वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा के बेटे और एएमयू के पूर्व छात्र कुशाग्र शर्मा अपने दो दोस्त शिवांग और शुभम के साथ सेंटर पॉइंट क्षेत्र में घूमने गए थे। जहां उनका कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई तो अब स्थानीय लोगों ने मामला रफा-दफा करा दिया। उसके बाद कुशाग्र अपने दोस्तों के साथ रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास पहुंचा। वहां दूसरे पक्ष के लोग कार और बाइक से आ गए। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कुशाग्र के सीने में गोली लग गई और वहीं शुभम के पैर में गोली लगी है।