कांग्रेस नेता के आवास पर आगजनी व फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार

0
598

नैनीताल। कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित आवास पर आगजनी व फायंरिग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 नवम्बर को कुछ लोगों द्वारा कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर प्रदर्शन के दौरान आगजनी व फायरिंग की गयी थी। इस मामले की सूचना मिलते ही भवाली कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी। आगजनी व फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त मामले के चार आरोपी रामगढ़ रोड पर खड़े है तथा वह अपने बचाव के लिए हल्द्वानी की ओर भागने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर उक्त चारों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम चंदन सिंह लोधीयाल,पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नथुवाखान, थाना भवाली (जिसके पास से पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है) व उमेश मेहता, पुत्र गंगा सिंह मेहता, निवासी ग्राम सूपी, थाना मुत्तQेश्वर, कृष्णा सिंह बिष्ट, पुत्र शंकर सिंह बिष्ट व राजकुमार मेहता पुत्र गंगा सिंह मेहता बताया। बताया कि हम कुंदन चिलवाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर उनका पुतला दहन करने गए थे हमने सिर्फ वहां पर पुतला फूंका और नारेबाजी की थी। बताया कि वहंा पर सलमान खुर्शीद के आवास के केयर टेकर से हमारे द्वारा गाली गलौज व अभद्रता हो गई और विरोध के आवेश में आकर हमने सलमान खुर्शीद के मकान पर आगजनी व फायरिंग कर दी। बताया कि जब हमे पता लगा कि हमारे विरुद्ध मुकदमा कायम हो गया है और हमारा वीडियो वायरल हो गया है तब हम लोग अपने बचाव में वकील के पास हल्द्वानी जा रहे थे जिस दौरान उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here