कांग्रेसियों ने तले पकौड़े

0
324

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
देहरादून। आज देशभर के साथ ही उत्तराखण्ड में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भाजपा द्वारा भव्य तरीके से मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस आज बेरोजगार दिवस मना रही है। युवा कांग्रेसियों ने आज दून में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ठेली लगा कर पकौड़े तले।
आज से भाजपा ने 20 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान सेवा और समर्पण की शुरूआत की है। इस अभियान का समापन 7 अक्टूबर को खत्म होगा। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन उत्तराखण्ड में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जबकि कांग्रेस इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। आज जहां प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आज मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, अपने आवास पर पौधरोपण किया और केदारनाथ धाम व गंगोत्री धाम में पूजा करवाई गई। वहीं कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराने का अलग ही तरीका निकाला।
आज बेरोजगार दिवस मनाते हुए कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में युवा कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी स्टॉल लगाया गया है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तमाम पदाधिकारियों ने पकौड़े तलकर बेरोजगार दिवस मनाया। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से बेरोजगारी बढ़ी है। महंगाई अपने चरम पर है, इसके बावजूद केंद्र सरकार जनता की परेशानियों को कम नहीं कर रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है जबकि केंद्र और राज्य सरकार लाखों युवाओं को नौकरी देने का दावा करती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here