सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
1157

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है। सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन की तमाम तरह की मुस्तैदी के बाद भी इतनी बड़ी चूक आखिर कैसे हुई?
मामला बस्ती जिले का है जहां सीएम योगी एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर उनके कार्यक्रम में पहुंच गया। यह तो गनीमत रही कि पुलिस को किसी ने इसकी खबर दे दी और पुलिस ने रिवाल्वर के साथ कार्यक्रम में पहुंचे व्यक्ति को दबोच लिया। जैसे ही इस घटना की खबर बड़े अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया।
जांच—पड़ताल हुई तो इस मामले में 7 उन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया जो कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए तैनात थे। इनमें से चार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें सब इंस्पेक्टर विघांचल, हरीराय, शिवधनी और रामप्रकाश शामिल है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उसका रिवाल्वर जप्त कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। लेकिन यह मामूली चूक नहीं है इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here