सीएम धामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की शिष्टाचार भेंट

0
225

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट की। अपने दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने डोभाल से उनके आवास पर मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और आधा घंटे की इस मुलाकात के दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की गयी। इससे पहले शुक्रवार को धामी ने प्रदेश के विभिन्न मसलों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों, आरके सिंह तथा महेंद्र नाथ पाण्डेय से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान, धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह को इस माह के लिए उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान किये जाने के लिए धन्यवाद दिया तथा विद्युत संकट से मुक्त करने हेतु केंद्रीय पूल से मार्च-2024 तक की अवधि हेतु 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here