चीला नहर से अंकिता का शव बरामद

0
610

देहरादून। विगत 18 सितम्बर को जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वन्तरा रिसोर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र— 19 वर्ष निवासी— डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी। उक्त संदर्भ में परिजनों द्वारा 21 सितम्बर को राजस्व पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तत्पश्चात जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार 22 सितम्बर को उक्त मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तानांतरित किया गया। युवती लापता होने की घटना का संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा पुलिस अधीक्षक, पौड़ी को घटना की त्वरित जांच—पड़ताल के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियोंं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के उपरांत मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा ढालवाला में व्यवस्थापित एसडीआरएफ टीम को शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में युवती की सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही एसडीआरएफ डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर्चिंग की जा रही थी।
वही आज प्रातः एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है।

जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: धामी

देहरादून। मुखमंत्री धामी ने कहा, आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वनतरा रिसोर्ट में चला बुलडोजर

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में देर रात वनतरा रिसोर्ट में बुलडोज ने रिसोर्ट को ध्वस्त करने का काम शुरू किया। दिन भर सोशल मीडिया और अन्य मीडिया के माध्यम से लोगों की मांग थी कि रिसोर्ट को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया जाए । योगी सरकार की तरह क्या सरकार काम करेगी ? इससे पहले दिन में लोगों ने रिसोर्ट में तोड़फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया था । आरोपियों की पुलिस कस्टडी में ही पिटाई भी कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here