असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
220


नई दिल्ली। असम के तेजपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके असम के तेजपुर में सुबह 5.53 बजे महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 दर्ज की गई है। हालांकि इस भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर को भी असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। असम के गुवाहाटी शह में भूकंप के झटके सुबह 5.42 बजे महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। गौर करने वाली बात है कि धरती की सतह के नीचे कई प्लेट्स होती हैं, जिन्हे टैक्टोनिक प्लेट कहते हैं, ये हमेशा मूव करती रहती हैं, ऐसे में जब ये प्लेट्स एक दूसरे से टकराती हैं तो धरती की सतह के ऊपर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। ये प्लेट्स धरती की सतह से तकरीबन 30-50 किलोमीटर नीचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here